— डीसी से स्थल चयन को लेकर की मुलाकात, जल्द चयन करने का मिला आश्वासन
प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह। गिरिडीह प्रेस क्लब की सोमवार को परिसदन भवन में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने की। बैठक में प्रेस क्लब भवन निर्माण की दिशा में पदाधिकारियों के प्रयास से गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने कोटे से 11 लाख रुपये देने की जो अनुशंसा की है, उसके लिए प्रेस क्लब परिवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक के बाद अध्यक्ष राकेश सिन्हा के नेतृत्व में प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए स्थल चयन को लेकर सदस्यों ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात की। डीसी ने जल्द ही स्थल चयन करने का आश्वासन दिया है।
बैठक में सदस्य आलोक रंजन ने गिरिडीह प्रेस क्लब के ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए बायलॉज बनाकर प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। ट्रस्ट निबंधन के लिए महासचिव अरविंद कुमार व आलोक रंजन को जिम्मेवारी दी गयी। कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने आय-व्यय को प्रस्तुत किया। क्लब के कुल 164 सदस्य से 82 हजार रुपये की आय हुई।
अरविंद कुमार के 11 हजार और सुरेंद्र सिन्हा के 10 हजार रुपये की सहयोग राशि मिलाकर कुल एक लाख तीन हजार की आय हुई। इसमें से कैमरामैन मुन्ना को 15 हजार रुपये, प्रमोद अम्बष्ट के लिए 15 हजार रुपये और कैमरामैन बिनोद राम को पांच हजार रुपये का सहयोग दिया गया। कोषाध्यक्ष के पास 68 हजार रुपये की राशि शेष है, जिसे ट्रस्ट का खाता खुलवाकर जमा कर दी जाएगी।
बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि बगैर किसी प्रमाण के जो भी सदस्य किसी पर भी कोई भी आरोप लगाते हैं या अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, वैसे सदस्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अध्यक्ष राकेश सिन्हा, महासचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, वरीय उपाध्यक्ष प्रवीण राय, आलोक रंजन, शाहिद रज़ा, अभिषेक सहाय, सुनील मंथन शर्मा, शाहिद इमाम, इमरान आलम, अमरनाथ सिन्हा आदि मौजूद थे।
65 total views, 2 views today