ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इनदिनों लगातार हो रही गृह भेदन कज घटना ने पुलिस प्रशासन की नींद खराब कर दी है। इसे लेकर एक सितंबर को अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में क्षेत्र के तमाम पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की गयी।
बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर बेरमो नवल किशोर सिंह, बीटीपीएस थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह, बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, आदि।
पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कांति विलास, गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा के अलावा कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा नंद पाठक तथा उपरोक्त सभी थाना के सभी कनीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में क्षेत्र में चोरी एवं गृह भेदन की घटनाओं की समीक्षा की गई।
इस संबध में एसडीपीओ द्वारा टीम बनाकर छापामारी करने एवं जल्द से जल्द कांड उद्भेदन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ हीं सभी थाना क्षेत्र में बीट पुलिसिंग के तहत बीट बनाकर क्षेत्र में निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ साथ जन शिकायत कोषांग संबधी सूचना के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया।
88 total views, 2 views today