सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु पूर्वी पंचायत के बराईबुरु स्थित पंचायत भवन के सामने मैदान में 31 अगस्त को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी कम संख्या में ग्रामीण पहुंचे।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में सिर्फ महिलाएं और बच्चे पहुंचे थे। शिविर में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र दिया गया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई गई। महिला समूहों को पहचान पत्र दिया गया।
बताया जाता है कि किरीबुरु शहरी क्षेत्र के लाभुक कार्यक्रम स्थल लगभग 17 किलोमीटर दूर होने की वजह से रहिवासी शिविर में नहीं पहुंचे। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर की अध्यक्षता मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, बीडीओ अनुज बाण्डो, मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, मुंडा जुनु पूर्ति मौजद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके जरिये हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के जन-जन से जुड़ने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि इसके तहत अधिकारी पंचायतों में जाते हैं। रहिवासी उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, कृषि, राजस्व, मत्स्य, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, सहकारिता सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि से जुड़े 20 स्टॉल लगाये गये थे।
78 total views, 2 views today