भाकपा माले मिथिलांचल प्रभारी ने समस्तीपुर जिला कार्यालय में की बैठक

गरीबों को अमीरी का आय प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारी पर डीएम करवाई करें-धीरेंद्र झा

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिले के विभिन्न अंचलों में अमीर को गरीबी का आय प्रमाण-पत्र एवं दलित-गरीब को अमीरी का आय प्रमाण-पत्र बनाकर लघु उद्यमी योजना का 2 लाख रूपये अनुदान नाजायज लेने का खेल चल रहा है। इसके खिलाफ भाकपा माले संघर्ष तेज करेगी।

बिथान प्रखंड के मरथुआ पंचायत के गंगौली वार्ड नंबर-7 के लगभग 26 मुसहर भूमिहीन परिवार क्रमशः संजुली देवी, सहदेव सदा, सोनी देवी, तिनदुलिया देवी, भुल्ली देवी, सगिया देवी, सीता देवी, मीना देवी, आशा देवी, काशी देवी, चुनचुन देवी, बबिता देवी, सुमा देवी, नथुनी सदा आदि जो सरकारी जमीन पर बसे हैं। सभी पेशे से मजदूर हैं।

बाबजूद इसके रेवेन्यू अधिकारी द्वारा उपरोक्त सभी को 1 लाख 18 हजार का आय प्रमाण-पत्र बना दिया गया है। ऐसे दलित- गरीबों को अमीर का आय प्रमाण-पत्र बनाने वाले बिथान प्रखंड के रेवेन्यू अधिकारी पर डीएम कारवाई करें।

उक्त बातें भाकपा माले मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने 31 अगस्त को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में भाकपा-माले जिला कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने भाकपा माले द्वारा चलाया गया हक दो-वादा निभाओ आंदोलन के तहत अंचल-प्रखंड पर प्रदर्शन के समीक्षोपरांत कहा कि यह अभियान काफी सफल रहा है। इसमें जनता की बड़ी भागीदारी रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित लघु उद्यमी योजना का 2 लाख रुपए अनुदान लेने के लिए 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र, वासभूमि एवं आवास की मांग अब इसका दूसरा चरण शुरू होगा। इसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि सभी दलितों- गरीबों को आवासीय जमीन, पक्का मकान, 2 सौ यूनिट फ्री बिजली, 3 हजार रूपये वृद्धावस्था- दिव्यांग एवं मोसमाती पेंशन एवं 2-2 लाख रूपये सहायता, राशन के चावल-गेहूं के साथ तेल, दाल, चीनी आदि मिलने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया है।

मौके पर मंजू प्रकाश, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, फूल बाबू सिंह, अजय कुमार, महावीर पोद्दार, दिनेश कुमार, जीवछ पासवान, अमित कुमार, रामचन्द्र पासवान, खुर्शीद खेर, गंगा पासवान, फुलेन्द्र सिंह, राजकुमार पासवान, महेश कुमार, रौशन कुमार, रंजीत कुमार, उपेन्द्र राय, प्रमिला राय, मनीषा कुमारी, अनिल चौधरी, राजकुमार चौधरी, जयंत कुमार, सुनील कुमार, लोकेश कुमार, सुशील कुमार, बंदना सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की।

 57 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *