विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां क्षेत्र की जनता यदि मुझे मौका देगी तो मैं सेवा के लिए तैयार रहूंगा। उक्त बाते ललपनिया रहिवासी समाजसेवी चितरंजन साव ने 31 अगस्त को गोमियां मोड़ पुराना सिनेमा हॉल के समीप एक बैठक को संबोधित करते हुए कही।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ स्थित पुराना सिनेमा हॉल में 31 अगस्त को समाजसेवी चितरंजन साव ने क्षेत्र के 11 पंचायत के रहिवासियों के साथ बैठक की। उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी मौजूद रही। बैठक में क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष शामिल हुए।
समाजसेवी साव ने सबसे पहले गोमियां मोड़ स्थित स्वतंत्रता सेनानियों के शीला पट्ट पर श्रद्धांजलि देते हुए फूलमाला अर्पित किया। तत्पश्चात उक्त बैठक में सम्मिलित हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए साव साव ने कहा कि गोमियां की जनता हमेशा ठगी जाती रही है।
आज भी यहां बेरोजगारी चरम पर है। बिजली, पानी की समस्या ज्यो कि त्यों बनी हुई है। क्षेत्र की जनता आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि वे गरीब का बेटा हैं, गरीबी जानते है। कभी भी गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जनता यदि मुझे मौका देगी तो मैं सेवा के लिए तैयार हूँ।
जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी ने कहा कि अगर उनके पति चितरंजन साव को जनता मौका देती है वे विधानसभा चुनाव में यहां की जनता के हित के लिए चुनाव लड़ने को तैयार हैं। वह खुद बोकारो में सेवा के लिए तत्पर है।
मौके पर पंसस सुशीला देवी, धनेश्वरी देवी, विशाल चौहान, ओम किंकर, उमेश ठाकुर, आशा देवी, ममता देवी सहित हजारों की संख्या में गणमान्य महिला, पुरुष रहिवासी मौजूद थे।
177 total views, 2 views today