रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के दांतू पंचायत सचिवालय में 30 अगस्त को शिविर लगाया गया। शिविर में अबूआ आवास, मंईया योजना, वृद्धा पेंशन का आवेदन प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर गोमियां के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शिविर में उपस्थित होकर सर्वप्रथम जिला प्रशासन द्वारा लगाए गये स्टॉल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गरीबों के उत्थान हेतु ईमानदारी पूर्वक काम करने से शिविर सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खानापूर्ति नहीं करें, बल्कि सही लाभूक का सही समय पर काम करें।
विधायक ने कहा कि मुखिया, पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक के हड़ताल में चले जाने के कारण शिविर काफी फीका पड़ा हैं। मुखिया के बिना पंचायत सुना सा लग गया हैं। कहा कि विगत वर्ष सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जो भीड़ थी, इस बार भीड़ देखने को नहीं मिला। उन्होंने इस मौके पर स्कूली बच्चियों के बीच साइकिल का वितरण किया।
उपस्थित पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की सराहना की तथा लाभुको के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम, पशुपालन विभाग के डॉक्टर, आंगनबाड़ी के पर्यवेक्षक, पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र कुमार नायक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल थे।
169 total views, 1 views today