प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। सिलाई कढ़ाई कर अपना जीविकोपार्जन करने वाली एक महिला गंभीर रूप से जल गयी। डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उक्त महिला को बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर दर्जी मोहल्ला में 30 अगस्त को एक 45 वर्षीय महिला बबीता देवी जल जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना आसपास के रहिवासियों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते हीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में भर्ती कराया। जहां महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि होसिर दर्जी मोहल्ला में महिला घर में अकेली रहती है। वह सिलाई कढ़ाई का कार्य करती थी। परिजन अलग रहते थे। उन्होंने बताया कि आसपास के रहिवासीयों ने पुलिस को सूचना दी कि सिलाई कढ़ाई करने वाली एक महिला जल गई है।
पुलिस अविलंब जाकर महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी भोक्ता ने बताया कि महिला की शिकायत पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ किया जा रहा है।
465 total views, 1 views today