आचार्यों को दी गई नसीहत, विद्यालय स्तर पर सजाए गये रंगोली व प्रोजेक्ट
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर में 30 अगस्त को एक दिवसीय संकुल स्तरीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जरीडीह संकुल के चार विद्यालयों के चार दर्जन आचार्य, आचार्या शामिल थे।
कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर सामूहिक वंदना के साथ शुरुआत की गयी। अध्यक्षता धीरज पांडेय ने की, जबकि सभाकक्ष के फ्रंट में विद्या भारती धनबाद विभाग के निरीक्षक विवेक नयन पांडेय, विद्यालय समिति के सचिव सह कार्यक्रम संयोजक सचिन कुमार मिश्रा, संरक्षक देवब्रत जयसवाल, कोषाध्यक्ष अमित मिश्रा, सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र आदि।
कपरदार (मुखिया), अंगेज मिश्रा, प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय, अवध बिहारी, सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर जरीडीह बाजार सह संकुल प्रमुख शिशु मंदिर चलकरी के प्रधानाचार्य रामपुकार राम, संडेबाजार के लक्ष्मण ठाकुर, अंगवाली के प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती आदि विराजमान थे।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि बतौर विवेक नयन पांडेय ने उपस्थित आचार्यों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि आज बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नितांत आवश्यकता है। उन्हे ऐसी शिक्षा मिलनी चाहिए, जिससे सरकारी या निजी कंपनियों में सेवा से जुड़कर अच्छे ओहदे प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति में इने गिने की ही गिनती कर पाते हैं।
आगे कहा कि आज इस मुकाम को हासिल करना ही होगा, तभी शिक्षा का महत्व और देश की उन्नति भी संभव है।
कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सभी आगंतुक प्रतिनिधियों का वस्त्र व गुलाब फुल देकर सम्मानित किया गया। अपराह्न संकुल प्रमुख ने कार्यशाला में कई विषयों पर चर्चा की, जबकि रांची से आए शिक्षक प्रशिक्षक अरुण विजय एक्का ने राष्ट्रीय शिक्षा (एलटीएम) नीति पर आचार्यों को जानकारी दी।
अंत में स्कूल वाइज रंगोली तथा प्राकृतिक संसाधनों पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गये। अन्य प्रतिनिधियों के साथ जरीडीह स्कूल के सचिव अनिल अग्रवाल ने भी प्रोजेटों का निरीक्षण किया। इनके एलटीएम में प्रथम जरीडीह, द्वितीय संडे बाजार, तृतीय चलकरी रहा। रंगोली में प्रथम जरीडीह, द्वितीय संडे बाजार तथा तृतीय अंगवाली रहा। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यशाला में आचार्यों में भोला रजक, श्याम कुमार ठाकुर, संतन कपरदार, वीरेंद्र नायक, प्रदीप मंडल, पुनीत कुमार मंडल, किशन रजक, सीमांत नायक, नीलम कुमारी, रेखा देवी, सिम्पा कुमारी (चलकरी), रविंद्र कुमार दास, जगत नारायण प्रसाद, रेखा मरांडी, अंजु सिन्हा, अनिता देवी, बिंदु देवी, आकांक्षा रानी, ज्योति सिंह, शिवानी कुमारी, रानी आदि।
प्रवीण, कोमल कुमारी (संडेबाजार), महेंद्र मंडल, सुरेश लाल, काजल मंडल, सुबासचंद्र झा, एस कुमारी, शकुंतला, महारानी कश्यप, रीता कुमारी, अंकिता कुमारी (जरीडीह बाजार), कुसुमलता जयसवाल, तिलोचना देवी, मास्टर इम्तियाज, बंधन मरांडी, अमीषा कुमारी, शीला कुमारी, नंदिनी कुमारी, विद्या कुमारी, संगीता कुमारी (अंगवाली) आदि शामिल थे।
234 total views, 2 views today