तुपकाडीह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी समिति का गठन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जैनमोड़-फुसरो मुख्य मार्ग पर स्थित तुपकाडीह के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय परिसर में 29 अगस्त को प्रबंध कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया। बैठक के दौरान विद्दा भारती विकास समिति के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया।
इस मौके पर प्रांतीय प्रतिनिधि धनबाद विभाग निरीक्षक विवेक नयन पांडेय व अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय का वित्तीय वर्ष 2024 -26 के लिए पुनर्गठन किया गया। प्रबंध कार्यकारिणी समिति में 17 सदस्यों को शामिल किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए दूसरी बार समिति के अध्यक्ष पद मजदूर रवींद्र कुमार मिश्रा को सौंपी गई।
इसके अलावे बैठक में संरक्षक माधुरी देवी, उपाध्यक्ष केदार महतो, सचिव भास्कर अग्रवाल, सह सचिव शंकर रजक, कोषाध्यक्ष घनंजय महतो को चुना गया। इस दौरान प्रांतीय प्रतिनिधि पांडेय व् सिंह ने कहा कि विद्यालय का विकास सबसे महत्वपूर्ण है।
विकास की रूपरेखा तैयार करने में सभी की सहभागिता आवश्यक है। इसलिए सभी सदस्य आपसी तालमेल बना कर कार्य करे। मौके पर प्रधानाचार्य अरूण कुमार महतो समेत कई सदस्यगण मौजूद रहे।
118 total views, 1 views today