बोकारो थर्मल। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीका से संपन्न करवाने को ले बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम रंजन ने बोकरो थर्मल एवं आरमो के कई बूथों का निरीक्षण किये। इनके साथ बेरमो प्रखंड पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर भी साथ में थे। यहां निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री प्रेम रंजन ने चुनाव बोकारो थर्मल के डिग्री कॉलेज, सीसीएल के फेज 2 विद्यालय, अरमो, गंडके सहित कई संवेदनशील बूथों का जाँच व निरीक्षण किया।
यहाँ बूथों की स्थिति, शौचालय, पानी, बिजिली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओ पर भी संबधित अधिकारियों से विचार विमर्श किया।ताकि मतदान कर्मियों को किसी भी तरह का परेशानी न हो और शांति पूर्वक मतदान करवाई जा सके यहां सुविधाओं के साथ- साथ आरमो पंचायत के संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान व सुरक्षा देने का भी दिशा निर्देश थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर को दिया गया। एसडीएम श्री प्रेम रंजन ने बताये की शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाना पहली प्राथमिकता है। साथ ही मतदाताओं को भी निर्भीक होकर मतदान करने की भी अपील की गई।
550 total views, 1 views today