प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली रहिवासी मृदुभाषी विख्यात मंतरिया (गुणी) एवं राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली के अध्यापक तारकेश्वर रजवार के पिता खूबलाल रजवार का निधन 28 अगस्त को हो गया। वे 80 वर्ष के थे। वे बीते कुछ दिनों से बीमार थे। वे पूर्व में सीसीएल की सेवा से भी जुड़े रहे।
ज्ञात हो कि दिवंगत रजवार एक अच्छे विचार के थे, जिन्होंने पूरे गांव तथा आसपास के क्षेत्रों के अलावे अन्य गांव के सैकड़ों रहिवासियों को बुरी नजर से अपनी तंत्र मंत्र के जरिए निजात दिलाए हैं। उनके निधन पर पूरा गांव शोकाकुल है।
अध्यापक तारकेश्वर के अंगवाली संकुल सहित बेहरागोडा, चांदो, चलकरी संकुल के शिक्षकों ने भी निधन पर शोक जताया है। आज हीं देर रात उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी तट पर किया गया।
209 total views, 1 views today