बैंक परिसर से दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बैंक ऑफ इंडिया बोकारो थर्मल शाखा के अंदर इन दिनों पॉकेटमार गिरोह सक्रिय हो गए है। बैंक में महिला पुरुषो का भारी भीड़ होने के कारण 28 अगस्त को बृद्धा पेंशन निकालने बैंक आए बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड उपटघाट के पेंक रहिवासी एक बुजुर्ग ग्रामीण के जेब से एक हजार रूपये पाकिटमारो ने निकाल कर फरार हो गए।
उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद बैंक पहुंची बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने दो युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस सम्बंध में बैंक ऑफ इंडिया बोकारो थर्मल शाखा प्रबंधक राम रतन कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार की मंईया सम्मान योजना के कारण बैक में नया खाता खुलवाने एवं केवाईसी करवाने वालो की भारी भीड़ लग जा रही है।
उक्त भीड़ में कुछ अपराधी भी बैंक में घुस जा रहे है, जिन्हे घटना से पूर्व चिन्हित कर पाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को एक बुजुर्ग ग्रामीण के जेब से अपराधी ने एक हजार रूपये निकाल लिए। उन्होंने आमजनों से बैंक के अंदर अनावश्यक भीड़ नही लगाने की अपील की है।
वही बोकारो थर्मल थाना के एसआई अजीत कुमार ने बताया कि बैंक के अंदर कुछ संदिग्ध युवकों के होने की सूचना पर पुलिस बैंक गई थी, और बैंक में लगी भिड़ से दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।
बता दे कि, बैंक ऑफ इंडिया बोकारो थर्मल शाखा में आये दिन अपराधिक घटना घट रही है। इसी वर्ष 20 जुलाई को अपराधियों ने बैंक में रेकी कर विजय प्रजापति के बाइक से डेढ़ लाख रुपया निकाल कर फराफ हो गए। वही बीते पांच अगस्त की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा बैंक के अंदर घुसकर रुपया चोरी करने का प्रयास किया गया था।
99 total views, 2 views today