प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन 28 अगस्त को बिहार के पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह ने बाबा हरिहरनाथ का दर्शन -पूजन किया। उन्होंने कथा वाचिका आचार्या राधा किशोरी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के रसास्वादन से सभी पापों का नाश होता है। इसके साथ ही अच्छे विचार का, अच्छी सोच का प्रवेश भी हमारे मन में होता है। उन्होंने कहा कि हरिहरनाथ बाबा के दरबार में बाबा का दर्शन कर और श्रीमद्भागवत की कथा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मैं अपने को धन्य महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने आयोजको सहित सभी श्रद्धालुओं के प्रति अपना उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का कल्याण हो। सदैव इसी तरह बाबा के दरबार में ऐसी भक्ति मय कार्यक्रम चलता रहे। इस मौके पर राधा कृष्ण मंदिर के मुख्य पुजारी सतीश द्विवेदी तथा सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने पूर्व मंत्री का स्वागत किया।
मालुम हो कि बीते 27 अगस्त को सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने सोनपुर के राधा कृष्ण मंदिर के तत्वाधान में विश्व प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह का उद्घाटन किया था। श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा भी निकाली गई थी।
हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कथा में पधारे सभी भक्तों के मंगलमय जीवन की मंगल कामना की। राधे कृष्ण मंदिर के मुख्य पुजारी सतीश द्विवेदी ने अंग वस्त्र से मुख्य अतिथि का स्वागत किया था।
99 total views, 2 views today