लोकतंत्र विरोधी बीडीओ को हटाये सरकार अन्यथा तेज होगा आंदोलन-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आय प्रमाण पत्र आवेदन सहित अन्य मामलों को लेकर मोहीउद्दीननगर बीडीओ के विरोध में 26 अगस्त को विरोध मार्च निकाला गया। इस अवसर पर माले कार्यकर्ताओं द्वारा बीडीओ का पूतला दहन किया गया।
जानकारी के अनुसार राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बीते 22 अगस्त को समस्तीपुर जिला के हद में मोहीउद्दीननगर प्रखंड पर जनता द्वारा भरा आय, भूमि एवं आवास फर्म समेत स्मार-पत्र जमा नहीं लिए जाने के खिलाफ जिलाव्यापी विरोध दिवस के तहत 26 अगस्त को भाकपा माले द्वारा विरोध मार्च निकालकर बीडीओ नवकंज कुमार को तानाशाह एवं मनमाना बताकर ताजपुर के गांधी चौक पर पूतला दहन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बाजार क्षेत्र के गांधी चौक पर जुटकर भाकपा माले के झंडे, बैनर, मांगों से संबंधित तख्तियां एवं मोहीउद्दीननगर बीडीओ का पूतला लेकर जुलूस निकाला गया। जो नारे लगाकर बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः नेशनल हाईवे गांधी चौक पहुंचकर जुलूस विरोध सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
इस अवसर पर ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. एजाज, मो. शकील, मो. कयुम, मलितर राम, मोतीलाल सिंह, अर्जुन शर्मा, सुनील शर्मा, ललन दास, शंकर महतो, मो गुलाब, कैलाश सिंह, चरलित्तर राम आदि ने सभा को संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जनता को सूचना देकर अंचल- प्रखंड पर धरना- प्रदर्शन का अधिकार है। स्मार- पत्र देने, प्रतिनिधिमंडल मिलने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन मोहीउद्दीननगर के तानाशाह, लोकतंत्र विरोधी मनमाना बीडीओ पूर्व सूचना के बाबजूद स्मार-पत्र लेने से इन्कार कर दिया।
यह जनविरोधी कदम है। ऐसे बीडीओ को मोहीउद्दीनगर- समस्तीपुर में रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा बीडीओ को हटाएं अन्यथा आंदोलन तेज होगा। अंत में बीडीओ नवकंज कुमार का पूतला फूंककर विरोध जताया गया।
119 total views, 2 views today