साभार/ गिरिडीह। गांडेय थाना क्षेत्र के मंडरडीह गांव में रविवार को कुख्यात अपराधी सद्दाब शमद एवं उसके गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। अपराधियों की गोली से पुलिस का एक जवान घायल हो गया है। वहीं, पुलिस ने तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस पूरे गांव को चारों ओर से घेर कर सघन जांच अभियान चला रही है। घटनास्थल पर एसपी एस के झा भी पहुंच चुके हैं। एसपी बाइक से गांव के अंदर पहुंचकर जवानों के साथ अभियान चला रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जामजोरी गांव के कुख्यात अपराधी सद्दाब शमद गांडेय थाना क्षेत्र के मंड मंडरडीह गांव में अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस जवानों ने पूरे गांव को घेराबंदी कर सघन छापेमारी अभियान चलाया है। इसी क्रम में अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
814 total views, 2 views today