मंईया सम्मान योजना में बोकारो जिला लक्ष्य के करीब-उपायुक्त

निर्मल महाराज/बोकारो (झारखंड)। बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव के नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में बोकारो जिला झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना में अपना लक्ष्य के करीब पहुंच चुका है।

झारखंड सरकार द्वारा संचालित अति महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना सरकार द्वारा दिया गया लक्ष्य के करीब बोकारो जिला पहुंच चुका है। जल्द ही बोकारो जिला इस योजना का लक्ष्य पूरा करने में अव्वल जिला बनने जा रहा है। इसकी पुष्टि जिला उपायुक्त ने की है।

बताते चले कि, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सभी 21 से 50 वर्ष तक के महिलाओं को दिलाने के लिए राज्य के सभी जिला उपायुक्त को लक्ष्य दिया है, जिसमें बोकारो जिला को 30 लाख 5 हजार का लक्ष्य दिया गया है। अब तक बोकारो जिला में 29 लाख 5,484 लाभुको का ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुका है।

इस क्रम में बेरमो में 12927, बोकारो शहरी क्षेत्र में 17274, चंदनकियारी में 41016, चंद्रपुरा में 18140, चास में 59596, गोमियां में 38795, जरीडीह में 1711 0, कसमार में 16079, नावाडीह में 24209, पेटरवार प्रखंड में 21516, चास नगर निगम क्षेत्र में 20479 तथा फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में 8333 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुका है।

उपायुक्त के अनुसार अब तक कुल 279713 महिला लाभुको के खाता में प्रथम किस्त ₹ एक हजार राशि भेजा जा चुका है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं को इस सम्मान राशि देने के लिए कृत संकल्प है, साथ ही मुख्यमंत्री का कहना है कि इस योजना का लाभ लेने से कोई भी महिला वंचित नहीं रहे।

 109 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *