“धारावी बचाव आंदोलन” अडानी ग्रुप पर बरसी सांसद वर्षा गायकवाड

अब होगा इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिक मीटर का भी विरोध, रोक सको तो रोक लो!

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शनिवार देर रात तक चली धारावी बचाव आंदोलन की जाहिर सभा में कॉंग्रेस की मुंबई अध्यक्षा और उत्तर मध्य मुंबई की सांसद प्रो. वर्षाताई गायकवाड ने कहा की हम धारावी के लोगों को धारावी में ही घर दिलाने के लिए सांसद से सड़क तक संघर्ष करूंगी और अडानी के मंसूबों पर पानी फेर दूंगी।

धारावी के धोबीघाट एम. जी. रोड पर हुए सभा में श्रीमती गायकवाड़ ने कहा अडानी गिरोह धारावीकरों को धारावी से बाहर मुलुंड और मानखुर्द डंपिंग ग्राउण्ड, कांजुरमार्ग और भांडूप सहित सभी मीठीगर और कुर्ला मदर डेयरी की 1500 एकर जमीन पर भेजने का सपना देख रहा है।

जिसे हम कभी पूरा नहीं होने देंगे। धारावी हमारा है और हम धारावीकर हैं, इसके लिए लड़ेंगे! सर्वे का काम DRP का है न की प्राइवेट कम्पनी DRPPL का? सर्वे के खिलाफ जनता से आह्वान किया की सर्वे के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध करें मैं आप लोगों के साथ हूं। इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिक मीटर का भी विरोध करना होगा वह लूट का मीटर बन गया है। इस सभा को पूर्व शिवसेना विधायक बाबुराव माने ने कहा हम धारावीकर धारावी नहीं छोड़ने वाले हैं।

गौरतलब है कि अडानी ग्रुप की मनसा है की धारावी के लोगों को धारावी से बाहर फेंक दें और कुछ लोगों को मुर्गी के दरबा में ठूंस दें यह नहीं होने देंगे, शिवसैनिक धारावीकरों की रक्षा करेंगे। उद्धव साहेब ने कहा है दो महीना बाद हमारी सरकार बनेगी तो अडानी के टेंडर को रद्द कर नया टेंडर लाएंगे जिस में धारावीकर के अधिकार पूरा ध्यान रखा जायेगा।

आदित्य ठाकरे ने उस दिन कालाकिला के सभा में कहा की हमारी सरकार बनी तो 500 चौरस फिट का घर देंगे और अभी इसके लिए सड़क पर लड़ेंगे। अपनी बात रखते हुए शेकप नेता कामरेड ऑड राजेंद्र कोरडे ने कहा की सरकार कहती है धारावी का वाईटल प्रोजेक्ट है और अडानी को दिया गया जीआर में कहा है की धारावी में वर्ष 2000 के पहले के घर को मान्यता दिया जाएगा, तो 2000 के पूर्व के 80 प्रतिशत घरों का कागज नहीं है तो वह अपात्र होगा ही, हम लोगों का कहना है की सभी लोगों को पात्र करें और कटअप डेट सरकारी तंत्र से सर्वे कराए और उस दिन का होगा।

संदीप कटके ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा की धारावी के लोगों को मालूम ही नहीं है की अभी तक धारावी का प्लान क्या है, अडानी ने कोई प्लान जारी ही नहीं किया है। जबकि SRA प्रोजेक्ट में उपर के माले का कहीं भी कुछ नहीं मिलता है।

इसके अलावा कॉंग्रेस के शकील चौधरी, एनसीपी के जावेद खान, आप के पॉल राफेल और डाक्टर जावेद, शेकप के कामरेड समिया कोरडे ने सभा का संचालन करते हुए सीपीआई नेता कामरेड नसीरुल हक ने कहा अडानी की कम्पनी DRPPL चोरी से आकर अवैध सर्वे कर रहा है, इसे रोकना होगा। क्योंकि हमारे दोनों शिवसेना सांसद अनिल देसाई और मा. वर्षा गायकवाड और धारावी बचाव आंदोलन के समन्वयक ने DRP के सीईओ श्रीनिवास से मिलकर मांग पत्र दिया था।

Tegs: #Dharavi-rescue-movement-mp-varsha-gaikwad-lashed-out-at-adani-group

 167 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *