एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के संयुक्त सुरक्षा टीम द्वारा छापेमारी में बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी से तीन टन अवैध कोयला बरामद किया गया। नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अगस्त के अहले सुबह लगभग 5 बजे कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार के आदेश पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रीय गस्ती दल एवम जरंगडीह कोलियरी गस्ती दल संयुक्त रूप से कोलियरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी में गस्ती वाहन को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए। इसके उपरांत कोयला लदा 2 मोटरसाइकिल तथा एक साइकिल को जप्त कर मौके पर ही छतिग्रस्त कर दिया गया।
बताया जाता है कि जारंगडीह परियोजना आउटसोर्सिंग के आस पास कोयला चोरों द्वारा जमा किया गया लगभग 3 टन कोयला को जप्त कर पे-लोडर की मदद से डंपर में लोड कर जारंगडीह कोलियरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया।
छापामारी में महाप्रबंधक कार्यालय के सहायक सुरक्षा अवर निरीक्षक (एएसएसआई) नागेश्वर नोनिया, मुख्य सुरक्षा गार्ड (एचएसजी) मंटू सिंह, वरीय सुरक्षा गार्ड भूनेश्वर, जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी संतोष, एचएसजी कन्हैया साव सहित अन्य जवान शामिल थे।
87 total views, 1 views today