प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत 25 अगस्त को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत के छह बूथों में 615 छोटे बच्चों ने तथा अंगवाली दक्षिणी के आठ बूथों में 683 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
बताया जाता है कि अंगवाली उत्तरी में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने तो दक्षिणी में सीएचसी के चिकित्सक डॉ संजय एवं डॉ आकाश जैन ने अलग अलग बूथों पर उद्घाटन किया।एएनएम प्रतिभा कुमारी, कुमारी बबिता केंद्रों की निगरानी कर रही थी, जबकि हरेक केंद्रों में दो दो कर्मी प्रतिनियुक्त थे। जिसमे आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, स्वासथ्य कर्मी,कई ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
बताया जाता है कि पोलियो उन्मूलन को लेकर सीएचसी पेटरवार के चिकित्सक डॉ संजय एवं डॉ आकाश जैन सभी बूथों का स्वयं निरीक्षण कर रहे थे। दोनों पंचायतो में कुल 1298 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया गया।
123 total views, 1 views today