गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में 25 अगस्त को जन सुराज से जुड़े महिला कार्यकर्ताओं और नेताओं का बड़ा समागम हुआ। समागम में वैशाली जिले से भी जिला महिला जन सुराज की जिला अध्यक्षा अलका देवी के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं का जत्था शामिल हुआ।
इस अवसर पर जन सुराज के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस आयोजन में बताया कि आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जन सुराज एक नए राजनीतिक रूप में जन्म लेगी। उन्होंने कहा कि बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जन सुराज।
उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में चालीस सीटों पर महिलाओं को भी मौका दिया जाएगा। इतना ही नहीं आगामी 2030 में जो चुनाव होंगे उसमें महिलाओं की संख्या और बढ़ाई जाएगी। साथ ही आगामी चुनाव में अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज से 70 प्रत्याशी होंगे।
उपरोक्त सम्मेलन की जानकारी देते हुए वैशाली जन सुराज की जिला महिला अध्यक्ष अलका देवी ने 25 अगस्त को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में बताया कि प्रशांत किशोर का मानना है कि जब तक महिलाओं को आर्थिक आजादी नहीं मिलेगी, समाज में समानता के आधार पर उनकी भागीदारी संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि महिला संवाद में आज यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि महिलाओं को सरकारी गारंटी पर व्यवसाय के लिए चार फीसदी ब्याज पर लोन मिले।
उन्होंने बताया कि आज पटना के बापू सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में राज्य भर से 15 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई। जिसमे जन सुराज से जुड़े महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा जिले के जन सुराज के सभी पदाधिकारीगण भी शामिल हुए।
210 total views, 2 views today