राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीविसी सीएसआर तथा बोकारो थर्मल अस्पताल की ओर से उपरघाट के हरलडीह स्थित कैलाश स्मारक हाई स्कूल (बरई पंचायत) में 24 अगस्त को स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
यहां आयोजित शिविर में विद्यालय के छात्राओं को माहवारी या मासिक धर्म स्वछता संबंधी जानकारी देने के साथ साथ सभी को जागरुक भी किया गया। उक्त शिविर में बोकारो थर्मल अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ संगीता रानी द्वारा छात्राओं को महवपूर्ण जानकारियां दी गई।
साथ ही साथ स्कूल के छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड एवं विटामिन और आयरन की दवा का भी वितरण निःशुल्क किया गया। इस अवसर पर बीटीपीएस हॉस्पिटल के डॉ संगीता रानी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), कृष्णा कुमार (स्वास्थ्य निरीक्षक), एमडी कलीम अंसारी, सीएसआर के तरफ से भैरव महतो, स्कूल के प्रधानाध्यापक नागेंद्र पांडेय सहित शिक्षक और स्कूल स्टाफ मौके पर मौजूद थे।
207 total views, 2 views today