एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन में 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर प्राथमिक खंड के नन्हे-मुन्ने भैया/बहनों का राधा-कृष्ण रूप साज सज्जा कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, धनबाद विभाग के प्रमुख विवेक नयन पांडेय, विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह ने भगवान श्रीकृष्ण के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्जन कर किया। आज ऐसा लग रहा था मानो विद्यालय का वंदना सभा वृंदावन बन गया है।
जहां प्राथमिक खंड के नन्हे-मुन्ने भैया/बहन राधा-कृष्ण, सुदामा एवं गोपियों के रूप में बाल लीला करते हुए चहक रहे थे।इस पावन अवसर पर प्रधानाचार्य ने आगंतुक अतिथियों से सभी का परिचय कराया एवं कार्यक्रम के प्रस्तावना को प्रस्तुत किया। तत्पश्चात नन्हे-मुन्ने राधा-कृष्ण ने नृत्य, नाटक एवं अपनी बाल लीलाओं से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने भैया/बहनों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के कथनानुसार कर्म करो, फल की चिंता मत करो। उन्होंने कहा कि आपका कर्म ज्ञान अर्जन करना है। ज्ञान के बिना जीवन अधुरा है, इसलिए आपको पढ़-लिख कर समाज एवं देश का कर्मठ नागरिक बनना है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र को अपनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा हम सभी को भैया बहनों को देना चाहिए।
इस अवसर पर अनपति विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, कुमार गौरव, प्रीति प्रेरणा सिंह, प्रदीप कुमार महतो, शैलबाला कुमारी, विभा सिंह, संजू ठाकुर, सुषमा कुमारी, मंतोष प्रसाद, जितेंद्र यादव, जय गोविंद प्रमाणिक, दीपक कुमार, राहुल कुमार, ऋषिकेश तिवारी, नवनीत तिवारी, नंदनी कुमारी, वीणा कुमारी, सीमा झा एवं अन्य उपस्थित थे।
68 total views, 2 views today