मात्र दस रुपये में भोजन उपलब्ध करा रहा है श्रीश्याम रसोई सेवा संस्थान

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो में श्रीश्याम रसोई सेवा ने अपना 1 वर्ष पूरा कर लिया है। इसने बेरमो के रहिवासियों के बीच न केवल भोजन का एक सस्ता और सुलभ स्रोत प्रदान किया है, बल्कि यह सेवा एक प्रेरणा स्रोत भी बन गई है।

ज्ञात हो कि, श्रीश्याम रसोई सेवा हर दिन मात्र 10 रुपये में जरूरतमंदो को भरपेट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराती है, जिससे यह सेवा समाज के सभी वर्गों के लिए महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर लिया है। इस सेवा का उद्देश्य सच्चे मन और नि:स्वार्थ भाव से जरूरतमंदो की मदद करना है, खासकर जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

बताया जाता है कि पिछले एक वर्ष में, यहां औसतन प्रतिदिन 200 से अधिक जरूरतमंद भोजन करते हैं। एक दिन में अधिकतम 380 रहिवासियों ने यहां भोजनरूपी प्रसाद ग्रहण किया है। श्रीश्याम रसोई सेवा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने 24 अगस्त को एक भेंट में बताया कि यह सेवा समाज के सभी वर्गों के सहयोग से संभव हो पाई है।

कहा गया कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का इस सेवा को अस्थाई रूप से एक भवन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस सेवा के माध्यम से न केवल भोजन प्रदान किया जा रहा है, बल्कि समुदाय के बीच एकजुटता और सहानुभूति को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

इस अवसर पर सचिव छितरमल वंशल सहित दयानंद बरनवाल, बिनोद चौरसिया, बैजू मालाकार, मीनू अग्रवाल, सुमित बंसल, छितरमल गोयल, दिलीप गोयल, सुशांत राईका, पवन अग्रवाल, मनोज खेतान, दिलीप खेतान, जगदीश पुनका आदि की उपस्थिति में इस सेवा के 1 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया गया।

 116 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *