प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या में 23 अगस्त को चाहरदिवारी ऊंचीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने पंचायत कोष से चाहरदिवारी ऊंचीकरण का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुखिया कपरदार ने कहा कि विद्यालय की पूर्व चाहरदिवारी जहां तहां टूट जाने के कारण शरारती व् बाहरी बच्चे बेवजह विद्यालय परिसर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे शिक्षकों को परेशानी होती है। इसलिए चाहरदिवारी का ऊंचीकरण आवश्यक है।
मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार के अलावा पंचायत समिति सदस्या बोबी देवी, वार्ड सदस्य पति रॉकी कमार, स्थानीय रहिवासी शिवकुमार चटर्जी, भोला राज, अजीत रविदास, मनोज रविदास, विद्यालय के प्रधानाध्यापक नगीना हरिजन, शिक्षक पवन मिश्रा, निर्मल मिश्रा, सविता देवी आदि उपस्थित थे।
145 total views, 1 views today