एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पलाश (जेएसएलपीएस) अंतर्गत सभी सामुदायिक संगठनों यथा संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम संगठन एवं सखी मण्डलों के लेखा पुस्तकों को अद्यतन करने हेतु 24 अगस्त को विशेष बैठक का आयोजन बोकारो जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतो तथा कलस्टरों में किया गया। बैठक सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हुई है।
बैठक का सत्यापन 24 अगस्त को संबंधित सामुदायिक समन्वयक/ कैडर/प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया जायेगा। जिसमें सभी बिंदुओं पर सघनता से जांच की जाएगी।
जेएसएलपीएस जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) प्रकाश रंजन ने बताया कि सत्यापन के बाद लेखा पुस्तकों से संबंधित प्रतिवेदन राज्य कार्यालय को समर्पित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के अनतर्गत पलाश (जेएसएलपीएस) से जुड़े सभी महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन और संकुल संगठन के सभी प्रकार के रजिस्टर को कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर अपडेट करने हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बेरमो प्रखंड में 580 महिला समूह, 28 ग्राम संगठन और 2 संकुल संगठन के रजिस्टर को अपडेट किया गया। रजिस्टर लेखा कार्य को देखने के लिए बेरमो प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नीलकंठ कच्छप, पलाश (जेएसएलपीएस) विवेक सिंह, पंकज कुमार (सीसी), रीना तिवारी (आईपीआरपी) क्षेत्र भ्रमण कर कार्य की समीक्षा की।
76 total views, 2 views today