ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट जेल में बंद एक बंदी की मृत्यु बोकारो सदर अस्पताल में हो गई।
इस बारे में तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार ने 22 अगस्त को बताया कि जेल बंदी मोहम्मद औरंगजेब जिसे प्रशासनिक आधार पर धनबाद से तेनुघाट भेजा गया था। उसे आर्म्स एक्ट के एक मामले में 6 साल की सजा हुई थी। उसके विरुद्ध अन्य मुकदमा भी चल रहा था। जेलर ने बताया कि बीते 16 अगस्त को अचानक बंदी के पेट में दर्द हुआ, जिसका इलाज अस्पताल में डॉक्टर शंभू कुमार द्वारा किया गया।
उसके बाद उसे तेनुघाट जेल में अस्पताल वार्ड में रखा गया। बताया कि 22 अगस्त की सुबह अचानक उसके छाती में दर्द उठा हुआ और वह बेहोश हो गया। उसे अनुमंडल अस्पताल तेनुघाट भेजा गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इस बारे में डॉक्टर शंभू कुमार ने बताया कि मोहम्मद औरंगज़ेब बीते 16 अगस्त से बीमार था, इसका इलाज चल रहा था। वहीं 22 अगस्त की सुबह जब अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट लाया गया, तब वह बेहोश था।
इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर किया गया। डॉ शंभु से मो. औरंगजेब की मृत्यु के कारण बारे में पुछे जाने पर बताया कि ऐसा लगता है कि शायद उसे हार्ट अटैक आया हो। पुरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
115 total views, 4 views today