सब्जी बेच रही महिला ने बन्द समर्थकों के ऊपर लगाया बदसलूकी का आरोप
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भीम सेना द्वारा घोषित भारत बंद का बोकारो थर्मल में भी व्यापक असर देखा गया।
जानकारी के अनुसार बन्द समर्थकों ने बोकारो थर्मल के झारखंड चौक में धरना देकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। वही बंद समर्थकों द्वारा बाइक से घूम घूम कर दुकानों को बंद करवाया गया। बन्द करवाने के दौरान बोकारो थर्मल मार्केट में सब्जी बेच रही गरीब महिलाओ ने बन्द समर्थकों के ऊपर जबरन दुकान बंद करवाने एवं बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुवे हंगामा किया। इसे लेकर पीड़ित महिला ने बंद समर्थकों का विरोध किया।
इस सम्बंध में समता संहिता भीम सेना के झारखंड प्रदेश सचिव चंदन सिंह गौतम ने अपने समर्थकों से कहा की शांति पूर्वक बन्द करवाये। बन्द के दौरान अगर कोई दूसरे दल के बाहरी तत्व तोड़ फोड़ करते है तो उन्हें चिन्हित करे।
इस अवसर पर एससी/एसटी जाति अधिकार मोर्चा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार राम, विजय राम, इंदरलाल तुरी, नुनूचंद तुरी, सुरेश राम, भाजपा नेता गणेश महतो, जगदीश राम, दीपक राम, मो. जलील सहित दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।
106 total views, 1 views today