एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद बेरमो कोयलांचल में जेएमएम, भीम आर्मी आदि बंद समर्थकों ने भ्रमण कर दुकान को बंद कराया।
एससी/एसटी आरक्षण के मुद्दे पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा बुलाए भारत बंद के तहत बेरमो में असर दिख रहा है। विभिन्न राजनितिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जाम लगा कर आवागमन बाधित कर दिया गया। बंद समर्थकों द्वारा एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू कर उपजातियों में बांटने का विरोध जताया जा रहा है।
जाम में भीम आर्मी झामुमो के नेता कार्यकर्ता समिति के समर्थन में सड़क पर उतरे। इधर बंद के कारण बस स्टैंड से एक भी बस का परिचालन पूरी तरह से ठप्प रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीसीएल ढ़ोरी और बीएंडके से कोयला ट्रांसपोर्टिंग बाधित रहा। क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टिंग, सवारी वाहन सहित परिवहन सेवा, दुकान व बाजार बंद रहा।
139 total views, 1 views today