प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार के सौजन्य से अंगवाली स्वास्थ्य उपकेंद्र द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र घासी टोला (काली मंदिर चौक) में 21अगस्त को मासिक परिवार कल्याण दिवस मनाया गया।
जानकारी के अनुसार विभागीय स्तर पर परिवार कल्याण से संबंधित प्रश्नपत्र भेजे गए थे, जिसमें पंचायत के मुहल्ले की कई महिलाएं शामिल हुई। इसमें सटीक जवाब देने वाली छह प्रतिभागियों को चुना गया।
इन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोत्साहन बतौर बर्तन सेट दिया गया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में एएनएम कुमारी बबिता, सहिया उषा देवी, सेविका संजू देवी, सहायिका देगेश्वरी देवी सहित कई माताएं शामिल थी।
197 total views, 1 views today