बंद समर्थकों ने गोमियां मोड़ में किया सड़क जाम

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी आरक्षण में क्रिमिलेयर को अलग करने के निर्देश के खिलाफ 21 अगस्त को विभिन्न दलों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था। इसे लेकर बंद समर्थकों ने गोमियां मोड़ पूरी तरह जाम कर दिया। सैकड़ो बंद समर्थक सड़क पर उतरकर जगह जगह बंद कराते देखे गये।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां में भारत बंद समर्थकों ने 21 अगस्त को पूरी तरह से जाम कर दिया है। बंद समर्थकों ने कहा कि पूरे भारत में एससी/एसटी संगठन के जितने भी समर्थक हैं, वे सभी एक साथ बंद का आह्वान किए थे। कहा गया कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो निर्णय दिया गया था।

एससी एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण किया जा रहा है। कहा गया कि वर्गीकरण से हमारी एकता का खंडन होगा। उसके खिलाफ सड़क पर उतर कर हम सभी एक संदेश देना चाहते हैं। साथ ही भारत सरकार से अपेक्षा करते हैं कि एक्ट बनाकर नौवीं अनुसूची में इसे डाला जाए और आरक्षण की जो व्यवस्था है वह बनी रहे। साथ ही सभी से अपेक्षा करते हैं कि इस बंद को सफल बनाने में हमारी मदद करें।

मौके पर मुख्य रूप से मुखिया बलराम रजक, रामवृक्ष मुर्मू रामकिशुन रविदास, गंदौरी राम, दिनेश राम, पूर्व मुखिया विनोद पासवान, चंद्रदीप पासवान, कांग्रेस पार्टी गोमियां प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, अजय रंजन, सुरेंद्र रविदास सहित सैकड़ो की संख्या में बंद समर्थक मौजूद थे।

 103 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *