पहाड़ी शिव मंदिर में श्रृंगार पूजा व् छाता चौक शिव मंदिर में जागरण का आयोजन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सावन माह की पांचवीं सोमवारी के अवसर पर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर में पूरे धूम धाम और भक्ति पूर्वक बीते 19 अगस्त की रात्रि श्रृंगार पूजा अर्चना की गई। वहीं तेनुघाट छाता चौक पर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार इससे पूर्व तेनुघाट, घरवाटांड, सरहचिया, चाँपी और आस पास के इलाके के शिव मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी नजर आई। पुरा इलाका हर हर महादेव, बोल बम के जयघोष से गूंज उठा। वहीं पहाड़ी शिव मंदिर में श्रृंगार पूजा में शाम से ही भक्तगण का तांता लगा था।

मंदिर में स्थापित शिवलिंग को भक्तगण द्वारा पुरी तरह से आकर्षक रुप में सजाया गया था। साथ ही माता पार्वती, प्रथम पुज्य श्रीगणेश, श्रीराम भक्त बजरंगबली की मूर्ति को भी सजाया गया था।

इस अवसर पर श्रद्धालू महिला, पुरुष और बच्चों ने बेल पत्र, धतूरा, अक्षत, गंगा जल, फूल, धूप, अगरबत्ती आदि से पूजा अर्चना की। वहीं रात्रि में श्रृंगार पूजा में लड्डू, केला, पेड़ा, नारियल, खीर आदि का भोग भगवान को लगाकर भक्तगण के बीच वितरण किया गया।

जानकारी के अनुसार तेनुघाट छाता चौक स्थित शिव मंदिर प्रांगण में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तगण भक्ति गीत पर पूरी तरह झूमते नजर आए। रात्रि में भक्ति गानों के लिए भंडारा की व्यवस्था की गई थी।

पहाड़ी शिव मंदिर के पूजारी राजीव कुमार पांडेय ने 20 अगस्त को बताया कि मंदिर की सजावट, बाजा, फूल, फल आदि में मोलेश्वर प्रसाद, वकील प्रसाद महतो, नीलम प्रसाद, संगीता प्रसाद, शालिनी सिन्हा, ममता कटरियार, विभा विश्वनाथन, सुजाता प्रसाद, सीता देवी, रूपा सिंह सहित अन्य भक्तगण ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं तेनुघाट छाता चौक शिव मंदिर के पूजारी ने बताया कि तेनुघाट के भक्तगण ने श्रद्धा पूर्वक भंडारा में अपना योगदान दिया।

श्रृंगार पूजा के अवसर पर उपरोक्त भक्तों के अलावा स्थानीय रहिवासी बीरेंद्र प्रसाद, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, विनय कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, अनील कुमार, संतोष प्रजापति, रतन कुमार सिन्हा, योगेश नंदन प्रसाद, प्रताप कुमार, सुजय आनंद, अजय कुमार अंबष्ट, पंकज कुमार सिंह, कोस्तुभ कृष, सत्यम कटरियार, शिवम कटरियार, आर्या अरूण सहित अन्य कई गणमान्य मौजूद थे।

 97 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *