एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो में 20 अगस्त को सद्भावना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कॉलेज परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा सद्भावना दिवस कार्यक्रम कॉलेज के विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग डॉ आर पी पी सिंह की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग डॉ आर पी पी सिंह ने कहा कि किसी भी देश का विकास वहां के रहिवासियों के आपसी भाई चारा, सद्भाव, समरसता तथा एक दूसरे के प्रति प्रेम पर निर्भर करता है। कहा कि इससे आमजनों के बीच आपसी सौहाद्र बना रहता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस के स्वयं सेवकों को चाहिए कि आमजनों में सद्भावना के प्रति जागरूकता फैलाकर समाज मे शांति स्थापित करें।
यहां डॉ सिंह ने उपस्थित छात्रों को सद्भावना दिवस संबंधी प्रतिज्ञा दिलायी। कॉलेज के विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग डॉ मधुरा केरकेट्टा ने कहा कि सद्भावना दिवस मनाए जाने का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं व क्षेत्र के रहिवासियों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए सद्भाव को बढ़ावा देना है।
प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास ने कहा कि सद्भावना दिवस मनाए जाने के पीछे देश के सभी धर्मों के बीच राष्ट्रीय एकता, शांति, स्नेह और सांप्रदायिक सद्भाव को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में हम सभी मनाते हैं।
कहा कि दिवंगत राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में देश व विदेशों में सद्भावना जागृत कर शांति स्थापित करने का प्रयास कर विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने का अथक प्रयास किया है। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर, निबंध, भाषण के माध्यम से सद्भावना संबंधी संदेश देने का कार्य किया, जिनमें मिलन कुमार गुप्ता, प्रथम कुमार, फलक अफरीन, आकांक्षा अग्रवाल, सुनैना कुमारी, सोनू कुमार शर्मा आदि शामिल हैं।
मंच संचालन डॉ प्रभाकर कुमार और धन्यवाद ज्ञापन सदन राम ने किया। सद्भावना दिवस कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा प्रो. सुनीता कुमारी, सदन राम, मो. साजिद, शिव चन्द्र झा, पुरषोत्तम चौधरी, दीपक कुमार राय, एनएसएस के स्वयं सेवकों समेत कॉलेज के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
95 total views, 2 views today