प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया इंटर कॉलेज में बीते दिनों अज्ञात चोरों ने कॉलेज में रखे नगदी पर हांथ साफ कर दिया। कॉलेज के लॉकर में रखे 57,760 रूपये लेकर चोर चंपत हो गये।
ज्ञात हो कि, गोमियां थाना क्षेत्र में इनदिनों चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। निर्भीक चोरों ने लगातार दूसरे दिन चोरी की घटना को अंजाम देते हुए बीते 19 अगस्त की रात्रि गोमियां इंटर कॉलेज के ऑफिस का ताला तोड़कर लॉकर से 57,760 रूपये नगदी की चोरी कर ली। बताया जाता है कि कॉलेज के ऊपरी मंजिल के चैन गेट का ताला चोरों द्वारा तोड़ा गया।
बताते चले कि बीते 19 अगस्त को स्वागं दक्षिणी पंचायत रहिवासी व्यवसायी सुनील सिंह के आवास से बीते 18 अगस्त की रात्रि चोरी की घटना सामने आई। जहाँ चोरों द्वारा लाखों रुपए नगद एवं जेवरात को चोरी कर घटना को अंजाम दिया।
इस संबंध में गोमियां कॉलेज में कार्यरत एक स्टाफ ने बताया कि चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद चोर ताले भी अपने साथ लेकर चले गये। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।
200 total views, 3 views today