प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। ट्यूशन पढ़कर लौट रही एक नाबालिग युवती के साथ उसके पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। पीड़ित परिवार ने गोमियां थाने में इससे संबंधित लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को एक नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की माँ ने बताया कि उसकी बेटी ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी, तभी पास के ही पड़ोसी ने उसे बुलाकर अश्लील बातें की और उसके अंगों को छूने का प्रयास किया।
इस घटना से आसपास के रहिवासियों में आक्रोश पैदा हुआ और यह घटना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। गुस्साये रहिवासियों ने गोमियां थाना पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो के साथ स्थानीय दर्जनों जनप्रतिनिधि ने गोमियां थाना पहुंचे। थाना में पीड़ित परिवार की ओर से लिखित तहरीर दी गई। आवेदन मिलने के बाद थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक के समझाने से आक्रोशित भीड़ शांत हुई।
252 total views, 3 views today