एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। देश का अति निर्धन राज्यों में से एक बिहारवासियों को गरीबी रेखा से उपर ले जाना सरकार का दायित्व है। जब दिल्ली में 2 सौ यूनिट बिजली फ्री, राशन के साथ दाल, तेल, चीनी, सोयाबड़ी, वृद्धा, दिव्यांग एवं मोसमाती पेंशन 3 हजार रूपये दिया जा सकता है तो बिहार में क्यों नहीं?
उक्त बातें 19 अगस्त को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर पंचायत के चकमोतीपुर में हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही।
माले प्रखंड सचिव सिंह ने कहा कि भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन एवं पक्का मकान देने का नीतीश सरकार ने वादा किया था, तो सरकार गरीबों को पक्का मकान देकर वादा पूरा करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान महासभा प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने किया।
कार्यक्रम में प्रमोद दास, शिवलाल दास, सिकंदर दास, सुबोध कुमार, गीता देवी, शिवकुमारी देवी, शंभू दास, विकास कुमार ने जन संवाद में अपने विचार व्यक्त किए। अंत में उक्त मांग समेत सभी गरीबों को 70 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने की मांग को लेकर 22 अगस्त को अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर ताजपुर अंचल-प्रखंड पर भाकपा माले द्वारा घोषित प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान उपस्थित जनसमूह से किया गया।
एक अन्य जानकारी के अनुसार ताजपुर प्रखंड के हद में लाटबसेपुरा से बच्चे को ठोकर मारकर भाग रहे एक पीकअप वाहन को रहिवासियों ने पीछा कर गांधी चौक के समीप पकड़कर आग के हवाले कर दिया। जिससे उक्त पीकअप वाहन पुरी तरह जल गया है।
57 total views, 2 views today