प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते 17 अगस्त की रात्रि पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली सहित समीपस्थ ग्रामीण इलाके में विषहरनी माँ मनसा की पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना किए जानें के उपरांत दूसरे दिन 18 अगस्त को देरशाम मां की प्रतिमाओं का विसर्जन आयोजको द्वारा कर दिया गया। विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालूगण शामिल थे।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी, चांदो, उलगड्डा, उत्तासारा, पेटरवार, अरजुआ, कोह, अंगवाली, खेड़ो, बेहरागोड़ा, चलकरी, झुंझको में माँ मनसा की पूजा के बाद प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया।
हालांकि विसर्जन के दौरान रिमझिम वर्षा से आयोजकों को विसर्जन में कुछ परेशानियां अवश्य हुई। उनके ढांक, ढोल आदि बारिश में भींग गए। उत्साही युवक इस दौरान नाच थिरक रहे थे।
160 total views, 1 views today