प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के चंडीपुर में बीते 17 अगस्त की देर रात्रि माँ मनसा की पूजा बड़े धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासियों ने माँ मनसा पूजा के अवसर पर रात्रि जागरण करते हुए पूजा संपन्न कराया। पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं को माँ मनसा की महिमा के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कहा गया कि साक्षात में अभी भी माँ मनसा देवी विराजमान है।
इस मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष आकाश कुमार, सुरेश महतो, संतोष महतो, राजकुमार महतो, ज्ञानी महतो, रामचंद्र महाराज, जितेंद्र महतो, विकास महतो, मेहर करमाली सहित दर्जनों श्रद्धालूगण उपस्थित थे।
105 total views, 2 views today