रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या 18 अगस्त को बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में विद्यमान सभी वृक्षों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के पर्यावरण संरक्षकों द्वारा रक्षा सूत्र बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने कहा कि पेड़ मानव जीवन का जीवन रक्षक हैं। इनकी रक्षा से ही सृष्टि की रक्षा संभव है। उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण असंतुलन पैदा हो गया है जो अनेकों प्राकृतिक आपदाओं का कारण बन रहा है।
मौके पर उपस्थित गणमान्य जनों को वृक्षों की रक्षा हेतु संकल्प कराया गया और वृक्ष रक्षा सूत्र बंधन के माध्यम से आमजनों को पेड़ों की रक्षा का संदेश दिया गया।
आयोजित वृक्ष रक्षा बंधन कार्यक्रम में शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, बबलू पांडेय, अधिवक्ता रमण ठाकुर, वीरेंद्र चौबे, अभय कुमार गोलू, ललित कुमार, अक्षय दुबे, गौरी शंकर सिंह, डी के त्रिवेदी, कमला सिंह, उमेश सिंह, देवेश राय, संकेत कुमार, परीक्षित कुमार, अमित मिश्रा, प्रभुनाथ चौधरी, दयासागर गुप्ता सहित कई पर्यावरण रक्षक उपस्थित थे।
146 total views, 1 views today