गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की उपस्थिति में 18 अगस्त को बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद हाजीपुर के बोर्ड की बैठक नगर परिषद सभागार में आयोजित किया गया,जिसमें नगर परिषद के सभापति संगीता कुमारी, उप सभापति तथा सभी वार्ड पार्षदों के अलावे हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने बैठक में भाग लिया।
बैठक में हाजीपुर नगर के विकास और जन सुविधाओं सहित सभी एजेंडो पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में जल जमाव से मुक्ति के लिए डीपीआर तैयार करना, जल नल सुविधा को सुचारू रूप से शुरू करना, सिवरेज कार्यों को प्रगति, सड़क निर्माण, शहरी क्षेत्र में भूमिहीन परिवारों के लिए बहुमंजिला पक्का मकान बनाने एवं अन्य महत्वपूर्ण एजेंडों पर सर्वसम्मति से बोर्ड की बैठक में पास किया गया। उक्त बैठक में उपरोक्त के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं बुडको के अधिकारी उपस्थित रहे।
233 total views, 2 views today