मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने उत्तर मुंबई सीट से नामांकन भर दिया है। नामांकन के बाद उन्होंने रोड शो भी किया।उन्होंने कहा कि सफर बहुत लंबा होगा और मुझे पूरी उम्मीद है अच्छा होगा। मुझे खुद पर यकीन है। मैं लोगों का समर्थन महसूस कर सकती हूं। मैं काफी एक्साइटेड हूं। मेरे खिलाफ जो शिकायत दर्ज की गई है वह बेबुनियाद और झूठी है।
मुझे हिंदू धर्म में यकीन है और मैं इसका सम्मान करती हूं। बीजेपी ने उर्मिला मातोंडकर पर हिंदू विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर उर्मिला ने कहा कि मेरे खिलाफ जो शिकायत दर्ज की गई है वह 100 फीसदी झूठी है। शिकायतकर्ता ने मेरे बयान का गलत मतलब निकाला है। मैं लोगों से गुजारिश करती हूं कि वह इस तरह के झूठ पर यकीन न करें। मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ता सुरेश नखुआ ने शिकायत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित तौर पर उर्मिला को यह टिप्पणी करने का निर्देश दिया था।
395 total views, 2 views today