बोकारो में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत

अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु के 6 श्रेणियों के रहिवासियों का टीकाकरण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय के समीप सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में 17 अगस्त को वयस्क (एडल्ट) बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ निदेशक डीपीएलआर एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

अभियान की शुरुआत करते हुए निदेशक डीपीएलआर ने कहा कि दुनिया भर में संक्रमण रोगों से होने वाली मौतों में टीबी सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। इस रोग से बचाव के लिए प्रभावी उपायों में से टीका एक ऐसा उपाय है, जिससे टीबी के नए मामलों और मृत्यु दर को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि वयस्क नागरिकों को टीबी से बचाने के लिए बोकारो जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया कि घर-घर सर्वे के उपरांत हीं चिन्हांकित किए गए सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर पात्र वयस्कों की जानकारी एकत्रित की गई है।

जिला यक्षमा पदाधिकारी ने कहा कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के 6 श्रेणियों के रहिवासियों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा। इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुई हो, टीबी मरीजों के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति और मधुमेह के मरीजों को उनकी सहमति उपरांत बीसीजी टीका लगाया जाएगा।

बताया गया कि iscअभियान का उद्देश्य वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। कार्यक्रम में डॉ सेलिना टुडु, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अनिल कुमार झा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 82 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *