प्रबंधन के आश्वासन के बाद पुनः ट्रांसपोर्टिंग चालू
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष महतो के नेतृत्व में 16 अगस्त को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना का विस्थापितों द्वारा ट्रांसपोर्टिंग ठप्प कर दिया। प्रबंधन द्वारा आगामी 22 अगस्त को वार्ता किए जाने के आश्वासन के बाद छह घंटे बाद पुनः ट्रांसपोर्टिंग चालू हो सका।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह खुली खदान मेन गेट में बंद समर्थक स्थानीय प्रभावित युवाओं द्वारा आउटसोर्सिंग में नियोजन की मांग को लेकर सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक कृष्णा और एनईपीएल कंपनी में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नियोजन के तहत आंदोलन किया गया।
जानकारी देते हुए आजसू नेता संतोष महतो ने बताया कि आगामी 22 अगस्त को गिरीडीह सांसद के साथ परियोजना पदाधिकारी और आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारी, एसडीओ एवं स्थानीय थाना के पदाधिकारी के साथ वार्ता का आश्वासन दिया गया। कहा कि एचपीसी में निर्धारित पेमेंट एवं सुरक्षा मापदंड के आधार पर मीटिंग किया जाएगा।
बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं जारंगडीह परियोजना के मैनेजर के समक्ष वार्ता के बाद बंद हटा। मौके पर बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार पटेल, एसआई भागीरथ महतो दल बल के साथ मौजूद थे। वहीं आजसू केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो, अशोक मंडल, गौतम राम, कृष्णा महतो, कृष्णा नायक, कृष्ण साव सहित दर्जनों आंदोलनकारी उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार पूर्व में हुए सड़क दुर्घटना मामले को लेकर डंपर को पकड़कर पुलिस पेटरवार ले गई। इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार पटेल ने बताया कि अप्रैल 2022 में हुए सड़क हादसे में उक्त डंपर क्रमांक JH10AX/3270 घटना के बाद से अब तक थाने को सुपुर्द नहीं किया गया था। इसे लेकर पुलिस द्वारा उक्त डंपर की तलाश की जा रही थी।
वर्तमान में उक्त डंपर एनइपीएल कंपनी के तहत जारंगडीह में कोयला ढुलाई में लगी थी, जिसे 16 अगस्त को कब्जा कर पेटरवार थाने के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि उक्त डंपर का मालिक पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको रहिवासी शंकर ठाकुर का है।
107 total views, 1 views today