प्रबंधन व् प्रशासन के आश्वासन के बाद रोजगार की मांग कर रहे आंदोलनकारी माने
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। रोजगार की मांग को लेकर विस्थापित तथा स्थानीय बेरोजगारों ने 16 अगस्त को डीवीसी बोकारो थर्मल एस पौंड स्थित वाटर रिकवरी पम्प हाउस प्लांट के मुख्य द्वार में ताला लगा दिया। जिससे एस पौंड से बोकारो थर्मल प्लांट जाने वाली रिकवरी पानी का सप्लाई पूर्णतः बंद हो गई।
जानकारी के अनुसार यदि आंदोलन लम्बा चलता तो पानी की कमी के कारण बोकारो थर्मल प्लांट से बिजली उत्पादन ठप्प हो जाती। विस्थापितों ने 16 अगस्त की दोपहर से आंदोलन शुरु किया।
तालाबंदी आंदोलन की सूचना मिलने के बाद संध्या बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, उप महा प्रबंधक बिजी होलकर, सिविल अभियंता मनीष चौधरी सहित बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह दल बल के साथ वाटर रिकवरी पम्प हाउस प्लांट पहुंचकर आंदोलनकारी बेरोजगारों से वार्ता किए। जिसमे वाटर रिकवरी पम्प हाउस सहित डीविसी प्लांट के अन्दर सभी ठीका कार्यों में स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार में प्राथमिकता देने की बात कही गयी।
बताया जाता है कि पुलिस के समक्ष डीवीसी अधिकारियो द्वारा जल्द रोजगार देने का आश्वासन दिए जाने के बाद बेरोजगारों ने तालाबंदी आंदोलन समाप्त कर दिया। यहाँ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संजय महतो, प्रियंसु महतो, निर्मल महतो, प्रदीप महतो,संजीव महतो,दयाल महतो आदि ने बताया कि डीवीसी प्रबन्धन 75 प्रतिशत स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार देने के सरकारी नियमो का पालन नहीं कर रही है।
बोकारो थर्मल प्लांट में स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय दूसरे राज्यों से ठेका मजदूर मंगवा कर कार्य करवा रही है। कहा गया कि वाटर रिकवरी पम्प हाउस प्लांट में पूर्व में कार्यरत 15 स्थानीय मजदूरों को हटा दिया गया है, जिसका हम सभी विरोध कर रहे है।
कहा गया कि डीवीसी प्रबन्धन अगर अपने द्वारा दिए गए रोजगार देने का आश्वासन पर अमल नहीं करेगी तो वाटर रिकवरी पम्प हाउस प्लांट में फिर से ताला बंदी आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर ईश्वर महतो, जितेंद्र महतो, प्रकाश महतो, संजय महतो, प्रियंसु महतो, निर्मल महतो, प्रदीप महतो, संजीव महतो, दयाल महतो, धर्मेन्द्र गिरी सहित दर्जनों विस्थापित बेरोजगार उपस्थित थे।
189 total views, 2 views today