स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री ने छपरा में किया ध्वजारोहण

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के सूचना, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री सारण सुमित कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले योग्य व्यक्तियों – महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सभी योग्य लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया।

मौके पर प्रमंडल आयुक्त सारण, डीआईजी सारण प्रक्षेत्र, जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी छपरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वन्दे मातरम् सहित विभिन्न राष्ट्रीय भावना से ओत -प्रोत गीतों पर भाव नृत्य की प्रस्तुति से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा। कलाकारों की प्रस्तुति दमदार रही।

सोनपुर अनुमंडल में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

सारण जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय के सोनपुर डाक बंगला मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एसडीओ विवेक एवं डीएसपी नवल किशोर को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल बच्चे – बच्चियों को एसडीओ ने पुरस्कृत किया।

सोनपुर व्यवहार न्यायालय में अवर न्यायाधीश, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ कुमार निशांत विवेक एवं डीएसपी नवल किशोर ने अपने सरकारी आवास पर झंडोत्तोलन किया। सोनपुर अनुमंडल अधिवक्ता संघ परिसर में महासचिव अभय कुमार सिंह, सोनपुर स्टेशन मार्केट परिसर में स्थान विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया।

 

 109 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *