प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर में श्रावण मास में भक्ति की धूम मची है। यहां के मंदिरों में प्रसिद्ध श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम, नौलखा मन्दिर में भगवान के झूला विहार दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भक्तगण श्रीबालाजी वेंकटेश्वर, श्रीदेवी, श्रीभूदेवी का हिंडोला दर्शन करते अघाते नहीं थक रहे।
जानकारी के अनुसार बीते 15 अगस्त को प्रदोष काल एकादशी से यहां झूलन उत्सव की शुरुआत की गई। झूलन उत्सव में यहां स्थित मंदिर में भगवान को अलग – अलग तरीके के परिधान सजाकर झूले में विराजमान किया गया है। प्रांत के कई जिलों से भक्तगण हरिहरक्षेत्र सोनपुर में नारायणी नदी किनारे साधु गाछी स्थित नौलखा मन्दिर पहुंच रहे हैं। मंदिर में रोज नये प्रकार के हिंडोले में ठाकुरजी के दर्शन कर रहे हैं ।
श्रावण में भगवान बांके बिहारी राधा रानी के साथ झूलते थे झूला-जगद्गुरू स्वामी लक्ष्मणाचार्य
झूलनोत्सव के अवसर पर 16 अगस्त को हरिहरक्षेत्र तीर्थ के श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्य देवस्थान में झूला उत्सव हर साल सावन में पांच दिन मनाया जाता है। जिसमें भगवान बांके बिहारी राधा रानी के साथ सावन में झूला झूलते थे।
उन्होंने कहा कि झूला उत्सव वैसे तो सावन का महीना शुरू होते ही ब्रज के मंदिरों में शुरू हो जाता है। उन्होंने बताया कि यहां के नौलखा मन्दिर में श्रावण मास के अन्तिम में पांच दिवसीय झूला उत्सव चलता है। विदित हो कि, स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज को हरिहरक्षेत्र पीठाधीश्वर के रुप में लोक ख्याति प्राप्त है।
देवस्थानम् प्रबंधक नन्द कुमार राय ने बताया कि बीते 15 अगस्त से ही सोनपुर, हाजीपुर तथा पटना से झूला महोत्सव का आनंद लेने के लिए श्रद्धालू मंदिर की ओर खींचे चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह श्रीश्रावण झूला महोत्सव का श्रावण पूर्णिमा आगामी 19 अगस्त तक भिन्न-भिन्न आकर्षक छवि दर्शन लाभ होगा।
स्थानीय कलाकार श्रीलाल पाठक, ओंकार सिंह द्वारा प्रत्येक संध्या भजन की प्रस्तुति की जा रही है। महिलाओं में कान्ति देवी, फूल देवी और रुपा देवी झूला गीत गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर रही थी।
उपर्युक्त अवसर पर मन्दिर पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप झा, ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर तिवारी, रमाकान्त सिंह, दिपेश सिंह, दिलीप सिंह, शशि, प्रिंस सहित सैकड़ो श्रद्धावान सम्मिलित हुए।
84 total views, 2 views today