मुफ्त चिकित्सा शिविर में 388 मुंबईकरों ने लिया लाभ

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। कुर्ला पूर्व ठक्कर बाप्पा कॉलोनी स्थित ताश्कंद भवन सोसायटी में डॉ. ज्योत्स्ना अनिल जाधव के नेतृत्व में मुफ्त चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

मुफ्त चिकित्सा शिविर में डायबिटीज, बवासीर, बुखार खांसी, किडनी जांच, पथरी जांच, मोटापा कम करने के उपाय, स्त्री रोग, थाइरॉइड, कैंसर, त्वचा जांच, पाचन क्रिया और अशक्तपण आदि का मुफ्त जांच के साथ- साथ जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था।

शिवसेना (यूबीटी) समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में कुल 388 महिला, पुरुषों एवं बच्चों की जांच की गई। डॉ. ज्योत्स्ना अनिल जाधव के नेतृत्व हुए इस शिविर में 260 जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। इसके आलावा अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने डायबिटीज और मोटापा कम करने के उपाय बताये।

इस शिविर को सफल बनाने में शिवसेना शाखा क्रमांक 151 के प्रमुख पंढरीनाथ आंबेडकर, असलम नबी पटेल, मीनाक्षी बंसल व सामाजिक और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।

Tegs: #388-mumbaikars-took-advantage-of-the-free-medical-camp

 226 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *