गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में स्वतंत्रता सेनानियों की नगरी लालगंज क्षेत्र में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
जानकारी के अनुसार 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालगंज अंचल के सभी पंचायत एवं सरकारी कार्यालय के अलावे सभी शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया।
स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद प्रथम बिहारी बाबू बैकुंठ शुक्ल के ग्राम जलालपुर में उनके शहीद स्थल पर स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय सम्मान के साथ आयोजित किया गया। यहां लालगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और लालगंज थाने की पुलिस द्वारा झंडे को राष्ट्रीय सलामी दी गई।
स्वतन्त्रता सेनानी शेरे बिहार योगेंद्र शुक्ल के समाधि स्थल पर भी स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया। जानकारी के अनुसार यहां ध्वजारोहण के समय एक अप्रिय घटना भी हो गई। ध्वज फहराने के क्रम में अचानक राष्ट्रीय ध्वज नीचे गिरने लगा, जिसे बैकुंठ शुक्ल स्मृति मंच के अमरेश कुमार कौशिक ने हवा में ही पकड़ लिया और ध्वज को नीचे गिरने से बचा लिया।
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की दूसरी घटना भी लालगंज प्रखंड कार्यालय में देखने को मिली, जब बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का प्रयास किया तो ध्वज नीचे गिर गया, जिसे पुनः बास बल्ली में रस्सी बांधने के बाद फहराया गया। इस घटना में कार्यालय कर्मियों की लापरवाही की बात सुनने को मिल रही है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालगंज के शीतल भकुरहर ग्राम पंचायत के अस्थाई कार्यालय पर पंचायत की मुखिया अलका देवी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर पंचायत के सभी वर्गों के रहिवासी उपस्थित रहे। पंचायत की मुखिया द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए भारतीयों को याद कर उन्हें नमन किया गया। साथ ही जनता की समस्याओं पर भी अपना विचार रखा गया।
पंचायत की मुखिया ने आजादी के 77 वर्ष बाद भी इस पंचायत में अपना पंचायत भवन नहीं होने का दर्द वयां किया। बताया कि जल्द ही इस पंचायत को पंचायत सरकार भवन मिलने वाला है।
पंचायत में स्थित एमपीएस एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर सहित सरकारी प्लस दो उच्च विद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत के सभी वर्गो के गणमान्य शामिल हुए। यहाँ स्कूली छात्रों द्वारा तिरंगा झंडा के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गई।
321 total views, 2 views today