प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा-खेतको मार्ग पर असनापानी कब्रिस्तान के समीप 15 अगस्त की संध्या टाटा 407 ट्रक के धक्के से दो मवेशी (भैंस) की मौत हो गई। घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर भैंस मालिक तथा खटाल के दर्जनों रहिवासियों द्वारा उक्त सड़क को जाम कर दिया गया। समाचार संकलन तक स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप से वार्ता जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कथारा के गायत्री कॉलोनी खटाल रहिवासी सुरेश यादव का दो भैंस दामोदर नदी तट से 15 अगस्त की संध्या लगभग 6:30 बजे सड़क मार्ग से खटाल लौट रहा था। इस दौरान कथारा से खेतको की ओर जा रही टाटा 407 मैक्स भाड़ा ट्रक क्रमांक JH09AQ/8324 की चपेट में आ गया, जिससे दोनों भैंसों की मौत हो गई।
इस दुर्घटना में उक्त वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना के कनीय अवर निरक्षक गारदी बानरा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में शामिल उक्त वाहन को कब्जे में लेना चाहा, लेकिन आक्रोशित भीड़ के विरोध के कारण पुलिस दल पीछे हट गयी।
इस संबंध में भैंस मालिक सुरेश यादव के परिजनों ने बताया कि मृत भैंस में एक भैंस 10 दिन पूर्व ही 70 हजार में खरीद कर लाया गया था, जबकि दूसरा भैंस 10 दिन पूर्व बच्चे को जन्म दिया था। परिजनों के अनुसार इस दुर्घटना में सुरेश यादव की काफी आर्थिक क्षति हुई है।
92 total views, 3 views today