रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार के सभागार में 14 अगस्त को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार आगामी 25 से 27 अगस्त तक पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर उक्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सेविका, सहिया एवं ग्रामीण रहिवासियों का प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति में दिया गया।
बताया जाता है कि एमटीएस कसमार शैलेश ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में पोलियो बीमारी के विषय मे विस्तार से बताया गया। एफएम रौशन कुमार ने सभी कर्मियों को अपने प्रतिदिन के कार्य के विषय मे बताया।
एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन द्वारा पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान बूथ के दिन टैली शीट भरना, दवा का उठाव, बूथ समय पर खोलना एवं माइक्रोप्लान अनुसार सही से कार्य करने, हाउस मार्किंग ठीक से करने का निर्देश दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कसमार प्रखंड के हद में विभिन्न गाँव की सेविका एवं वालेन्टियर उपस्थित थे।
172 total views, 2 views today