प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के बाराडीह पंचायत अंतर्गत टोला बालुडीह (एनएच रोड) के बगल स्थित रतन मांझी के घर के सामने 14 अगस्त को विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया। नया ट्रांसफार्मर लगने से रहिवासियों में हर्ष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार बालूडीह के बाराडीह में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के अनुशंसा पर 14 अगस्त को नया सौ केवीए क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिससे ग्रामीण रहिवासी काफी खुश हैं। बता दें कि, कुछ दिन पूर्व वहां लगे ट्रांसफार्मर जल जाने से स्थानीय ग्रामीणों को अंधकार और गर्मी से काफी परेशानी का सामना करना पर रहा था।
इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विधायक को फोन से दिया गया। सूचना मिलते ही विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह के त्वरित पहल पर सौ केवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगवाकर उद्घाटन किया गया।
उक्त ट्रांसफार्मर का उद्घाटन जरीडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल ने अन्य प्रतिनिधियों संग मिलकर किया। ग्रामीणों ने नया ट्रांसफार्मर मिलने पर बेरमो विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
ट्रांसफार्मर उद्घाटन के अवसर पर विधायक के निजी सचिव बिनोद कुमार महतो, राजेश कुमार सिंह, पंचायत अध्यक्ष देव कुमार जयसवाल, सहकारिता अध्यक्ष निवास वर्णवाल, जिला सचिव रामविलास प्रजापति, झामुमो युवा नेता अमित सोरेन, दीपक सोरेन, करम चंद मांझी, रतन मांझी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
93 total views, 3 views today